फुलवारी शरीफ।

ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को महावीर नगर, बेउर स्थित महावीर मंदिर परिसर में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महावीर नगर, शिवाजी नगर, राधाकृष्ण कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के सचिव बालेंद्र शर्मा और पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षित योग शिक्षक प्रमोद कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। इस अवसर पर मंदिर के तीनों पुजारी और मंदिर के आजीवन सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

योग सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने योग शिक्षक के मार्गदर्शन में विभिन्न योगासन और प्राणायाम का अभ्यास किया। सत्र में उपस्थित लोगों को योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के अंत में मंदिर के सचिव बालेंद्र शर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक संतुलन और आंतरिक शांति भी प्रदान करता है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव