
पटना।
बीआईटी मेसरा-पटना परिसर में आज 21 जून 2025 को प्रातः 9 बजे 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग और साधना शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना-बीआईटी पटना और ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के निदेशक प्रो. आनंद कुमार सिन्हा उपस्थित रहे.
योग कार्यशाला में संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो. श्रीधर कुमार, डॉ. एस.एस. यादव, डॉ. प्रेमलता सिंह, डॉ. पी.सी. श्रीवास्तव, डॉ. ए.एम. दुबे, डॉ. के.पी. तिवारी, त्रिशा कुमार, डॉ. आर.के. बधई, डॉ. मयंक सिंह, डॉ. रत्नेश मिश्रा, श्री कुमार राजेश, मनोज कुमार और रोहित तमांग ने सहभागिता की.

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से बीके अंजू, बीके सिंधु, बीके पल्लवी, बीके सुशील और बीके शशि रंजन की टीम ने ध्यान और योग के माध्यम से जीवन में मानसिक शांति और स्थिरता के उपाय बताए.बीके भाई रविन्द्र और दीदी अंजू ने ओम मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी को ध्यान का अभ्यास कराया.
योग सत्र का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक डॉ. एस.एस. यादव ने किया. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भुजंगासन, मत्स्यासन, सर्वांगासन, धौसन आदि योगासनों का अभ्यास करवाया. इसके साथ ही उन्होंने प्राणायाम जैसे कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी और भस्त्रिका भी सिखाए.
इस अवसर पर ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से कुल 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया.बीआईटी पटना परिसर में संपन्न यह योग दिवस कार्यक्रम सभी के लिए स्वास्थ्य और आत्मिक विकास का संदेश लेकर आया.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव