
बिक्रम।
पोखरेश्वर नाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष बुद्धदेव यादव के स्मृति-पर्व पर शुक्रवार को मंदिर समिति द्वारा समारोह आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भोजपुर, सासाराम व बक्सर से आए लोक गीत के गायकों ने सुंदर प्रस्तुति की। मौके पर उपस्थित गोपाल विद्यार्थी ने अगले पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति को जीवित रखने के लिए उनकी कृतियों व कहानियों के संग्रह ‘बुद्धदेव समग्र (खंड-1)’ का लोकार्पण करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार, संचालन गोपाल विद्यार्थी तथा धन्यवाद-ज्ञापन छोटू यादव ने किया। मौके पर, सत्येंद्र, शम्भु, जय, पिंटू कुमार, धनु, अखिलेश सिन्हा, सुनील सिन्हा, अवधकिशोर, शशि, त्रिभुवन, अमरेश, अमित आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट अमित कुमार