
बिहटा/पटना।
स्वीट्स का नाम सुनते हीं लोगों के जेहन में मिठाई की दुकान नजर आ जाती है, जहां पहले के जमाने में अक्सर मिठाई की दुकानों के काउंटर पर मिठाईयों के साथ दूध दही सजी रहती थी पर अब जमाने के साथ मिठाई की दुकानों पर देश की नामी मिठाईयों के साथ साथ नमकीन, टिक्की, समौसा, चाट, खास्ता, मठरी, मोमोज, चाउमिन, कौफी चाय समेत कई आधुनिक व्यंजनों के साथ रेस्टोरेंट भी खूल रहा है जहां लोग आराम से शॉप में मिल रही मनपसंद चीज खा और पी रहे हैं।

इसी क्रम में पटना के बिहटा स्थित आईआईटी के गेट नंबर एक के ठीक सामने बंगाल का खास कोलकाता स्वीट्स का आज विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु ने फीता काट कर शॉप का उद्घाटन किया जहां इसकी शुरुआत होते हैं लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर कोलकाता स्वीट्स के ठीक सामने आईआईटी पटना होने से उसके छात्र-छात्राओं और अमहारा गांव में खुले कई और शैक्षणिक संस्थानों, फैक्ट्री और हॉस्पिटल और आसपास के लोगों में खुशी देखी जा रही है, जहां इस तरह का बिहटा में पहला वेराइटी स्वीट्स के साथ साथ रेस्टोरेंट की भी व्यवस्था है।

दुकान के ऑनर अमृतो घोष ने बताया कि बंगाल के मिठाई का स्वाद अलग ही होता है और बिहार की राजधानी पटना के बिहटा में पहला कोलकाता स्वीट्स का आज उद्घाटन हुआ है, जिसके बाद बंगाल का स्वाद अब अपने बिहार की राजधानी पटना के बिहटा में सभी लोग ले सकते हैं। वैसे हमारे यहां हर तरह की बंगाली मिठाईयों के साथ साथ फास्ट फूड और लजीज व्यंजनों का भी इंतजाम है, जो हमारे यहां वातानुकूलित माहौल में बैठकर खाना का आनंद ले सकते हैं वहीं बर्थडे पार्टी या कोई और पार्टी के लिए भी शॉप की ओर से विशेष इंतजाम किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट