पटना।

पटना के राजाबाजार स्थित पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना था।

इस अवसर पर अस्पताल के अधिकारी, चिकित्सक एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। योगाचार्य प्रभात कुमार के नेतृत्व में लगभग एक घंटे तक योग एवं ध्यान सत्र चला। सत्र के बाद योग के महत्व पर चर्चा की गई और सभी से इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की गई।

विशेष बात यह रही कि योगशाला में भाग ले रहे कई प्रतिभागियों ने पहले से नियमित योग करने की जानकारी दी। कार्यक्रम में पारस एचएमआरआई के जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि “तनाव भरी जिंदगी में योग न केवल सुकून और मुस्कान देता है, बल्कि यह शरीर को भी स्वस्थ बनाए रखने में सहायक है।”

योग सत्र में विभिन्न विभागों के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उल्लेखनीय है कि योगाचार्य प्रभात कुमार मात्र 20 वर्ष की आयु में छह बार राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और चार बार राष्ट्रीय योग चैंपियन भी रह चुके हैं। उनकी इस अद्भुत उपलब्धि के लिए उन्हें बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव