पटना।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, नवादा, फुलवारी शरीफ के क्षेत्रीय मुख्यालय (पटना) द्वारा 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यह आयोजन क्षेत्रीय मुख्यालय परिसर में किया गया, जिसमें बल के अधिकारियों, जवानों और उनके परिवारों ने भाग लिया.

कार्यक्रम का नेतृत्व  पीयूष पुष्कर, कमांडेंट, क्षेत्रीय मुख्यालय (पटना), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने किया. उनके मार्गदर्शन में बल के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ हिमवीर परिवारों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया.

इस मेगा योग इवेंट के तहत कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा योग सत्र आयोजित किया गया.  पीयूष पुष्कर ने योग सत्र के दौरान बताया कि  आज के भागदौड़ भरे जीवन में योग स्वास्थ्य के साथ-साथ दिनचर्या को व्यवस्थित करने का सशक्त माध्यम है.

योग मानसिक तनाव को कम करता है, शारीरिक फिटनेस को बढ़ाता है और जीवन को संतुलित बनाता है. कार्यक्रम के अंतर्गत योग दिवस के प्रचार-प्रसार हेतु आईटीबीपी की टीम द्वारा स्थानीय क्षेत्रों और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर योग जागरूकता अभियान भी चलाया गया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव