
पटना।
एम्स पटना में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार किया गया. योग कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव विजय कुमार सिन्हा उपस्थित रहे. इस अवसर पर डीन (प्रभारी) डॉ. संजय पांडेय, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सुजीत कुमार सिन्हा, योग केंद्र प्रभारी डॉ. योगेश कुमार, और फैकल्टी इंचार्ज डॉ. कमलेश झा मौजूद रहे. कार्यक्रम में 175 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें छात्र, रेजिडेंट डॉक्टर, फैकल्टी सदस्य, नर्सिंग स्टाफ, प्रशासनिक कर्मी और उनके परिजन शामिल थे.

योग सत्र कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया. साथ ही कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वर्शनेय का संदेश भी दिखाया गया जिसमें उन्होंने योग के दैनिक जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, रंगोली, पोस्टर-पेंटिंग और योग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं. अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए. कार्यक्रम ने एम्स पटना की प्रतिबद्धता को दोहराया कि वह योग को समग्र और निवारक स्वास्थ्य प्रणाली का हिस्सा बनाकर आगे बढ़ाता रहेगा.