
अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त होगी, पटना पुलिस ने 18 प्रस्ताव भेजे कोर्ट
पटना।
पटना में अपराधियों की अवैध संपत्ति पर अब सीधी कार्रवाई शुरू हो गई है। पश्चिमी क्षेत्र की पुलिस ने अपराध के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ BNSS की धारा 107 के तहत शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब ऐसे लोगों की चल-अचल संपत्तियों को न्यायालय के माध्यम से कुर्की कर जब्त किया जाएगा। पटना पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वरीय अधिकारियों और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है।
सीटी एसपी (पश्चिमी) के अनुसार, बिहार में लागू नए अपराध कानूनों के तहत अब अपराधियों को न सिर्फ गिरफ्तार किया जाएगा बल्कि उनके काले धंधों से अर्जित संपत्तियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। BNSS की धारा 107 के तहत जो संपत्ति अपराध के जरिये इकट्ठी की गई है, उसे कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर जब्त किया जा सकता है। इसी के तहत पटना पश्चिमी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं और शीघ्र ही इसका असर जमीन पर दिखेगा।
फिलहाल पटना के पश्चिमी क्षेत्र से कुल 18 लोगों के खिलाफ प्रस्ताव बनाकर माननीय न्यायालय को भेजा गया है। इन 18 व्यक्तियों में दानापुर, खगौल, पिपरा, नेउरा, बिक्रम, फुलवारीशरीफ, मनेर, रानीतालाब, बिहटा, इमामगंज जैसे क्षेत्रों के कुख्यात नाम शामिल हैं। इन पर जमीन माफिया, शराब तस्करी, बालू तस्करी और अन्य संगठित अपराधों में संलिप्त होने के आरोप हैं। इनमें राजबल्लभ कुमार, शैलेंद्र उर्फ विक्कु, नलिन कुमार उर्फ लनिन कुमार, कुणाल कुमार, मो० महताब खान उर्फ जुम्मन खान, मो० फरीद खान उर्फ राजू खान,मो० आफताब खान उर्फ ननहक, अमीत कुमार, इन्द्रदेव पासवान, गोतम कुमार उर्फ सोल्डी, नंदू यादव, मृणाल कुमार, उमाशंकर सिंह उर्फ सिपाही राय जैसे नाम प्रमुख हैं।
पटना पुलिस ने संकेत दिया है कि यह केवल शुरुआत है। इसके बाद भू-माफिया, शराब माफिया, सफेदपोश और अन्य संगठित अपराध में संलिप्त लोगों की भी गहन जांच की जा रही है। जल्द ही उनकी रिपोर्ट भी कोर्ट में भेजी जाएगी और न्यायालय के निर्देश पर उनकी अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी। प्रशासन इस पूरे अभियान को सख्ती से लागू करने में जुटा है ताकि अपराधियों के आर्थिक आधार को खत्म कर उनके नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ा जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट