पटना।

पटना में अपराध पर लगाम लगाने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार संध्या पटना पुलिस ने जिले भर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में रूपसपुर थाना क्षेत्र के बेली रोड सहित अन्य चिन्हित स्थलों और सभी थाना क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर वाहनों की कड़ी जांच की गई। खुद भानु प्रताप सिंह ने सड़कों पर उतरकर वाहन जांच की निगरानी की, संदिग्ध वाहनों की डिक्की खंगाली, बिना हेलमेट चालकों को फटकार लगाई और संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की।

बता दें कि भानु प्रताप सिंह ने जब से नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) का कार्यभार संभाला है, तब से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर उनकी सक्रियता लगातार बनी हुई है। दानापुर में एएसपी रहते हुए उनकी प्रभावी कार्यशैली को देखते हुए गृह विभाग ने उन्हें पटना पश्चिमी की जिम्मेदारी सौंपी है। श्री सिंह अपने अधीनस्थ थानेदारों और एसडीपीओ के साथ लगातार तालमेल बनाकर काम कर रहे हैं और अपराध नियंत्रण के प्रति उनका यह तेवर आम लोगों में सुरक्षा का विश्वास जगा रहा है।

इसी कड़ी में दिनांक 20.06.2025 की संध्या को नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बेउर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना दैनिकी, हाजत, मालखाना, CCTNS, सिरिस्ता से संबंधित कार्यों की बारीकी से समीक्षा की गई। साथ ही थाना क्षेत्र में दर्ज कांडों के अनुसंधान की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों और अनुसंधानों का निष्पादन निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए।

इस तरह की लगातार हो रही सघन जांच और प्रशासनिक निरीक्षण से यह स्पष्ट है कि पटना पुलिस अपराध पर कड़ी नजर रखे हुए है और आम लोगों को सुरक्षित माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है।

ब्यूरो रिपोर्ट