
पटना।
राजधानी पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत इतवारपुर टांड इलाके में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक खेत में अज्ञात युवक की लाश पड़ी देखी। युवक के सीने पर चाकू के गहरे घाव हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतक की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। वह काले रंग की टी-शर्ट और नीली जींस में था। शव की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया कि, “घटना प्रथम दृष्टया सुनियोजित हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव की स्थिति और घावों को देखकर ऐसा लगता है कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को खेत में फेंका गया है।”
घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया, जिसने फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने युवक की तस्वीर जारी कर आम जनता से पहचान में मदद करने की अपील की है।
स्थानीय लोगों में घटना के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पहचान होते ही मामले की तह तक पहुंचने में मदद मिलेगी और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव