पटना।
बेउर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने एक महिला शिक्षिका के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। राम जानकी मंदिर के पास स्थित घर में घुसे चोरों ने गोदरेज व बक्सों को तोड़कर लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात, ₹50-60 हजार नकद, कीमती बर्तन, कपड़े, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और जमीन से जुड़े अहम दस्तावेज चुरा लिए।

घटना की सूचना मिलते ही बेउर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने वैज्ञानिक तरीके से जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं।

चोरी की शिकार शिक्षिका राधा कुमारी, बिहटा के एक सरकारी विद्यालय में पदस्थापित हैं। उनके देवर अमलेश कुमार ने बताया कि परिवार के कई सदस्य बीमार हैं, जिसके कारण सभी अस्पताल गए हुए थे और घर बंद था। गुरुवार सुबह लौटने पर मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला, और अंदर घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

अमलेश कुमार ने इस चोरी के पीछे गांव के ही अपने चाचा सुरेश राय और उनके बेटों मिथलेश और कमलेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व से संपत्ति विवाद चला आ रहा है और चाचा ने उनके हिस्से की कई संपत्तियां बेच दी हैं। अमलेश ने आशंका जताई कि यह चोरी पूर्व नियोजित साजिश के तहत करवाई गई है।

थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार शाह ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। एफएसएल रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं, उनकी भूमिका की भी जांच हो रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव