पटना।

पटना में कानून व्यवस्था की कमान संभालते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने साफ किया है कि अब अपराध पर नरमी की कोई गुंजाइश नहीं होगी। उनका कहना है कि पुलिस की प्राथमिकता अब सख्त कार्रवाई और जवाबदेही होगी। उन्होंने संकेत दिए हैं कि अपराधियों की रसूख या पहुंच उनकी कार्रवाई की दिशा नहीं बदलेगी। अब थाना स्तर से लेकर प्रशासनिक महकमे तक अनुशासन और पारदर्शिता की नई रेखा खिंची जाएगी। जनता को भरोसे में लेने की रणनीति के तहत पुलिस अब लोगों से सीधा संवाद बनाएगी और शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

हालांकि, पदभार ग्रहण के दिन ही वीवीआईपी इलाके में हुई फायरिंग की घटना ने पुलिस महकमे की गंभीर परीक्षा ले ली है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मंत्री अशोक चौधरी के आवास के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने खुलेआम गोलीबारी कर पुलिस की रणनीति को चुनौती दे डाली। मुख्यमंत्री द्वारा 500 से अधिक पुलिस वाहनों को रवाना कर अपराध नियंत्रण की मुहिम की शुरुआत के बावजूद इस दुस्साहसिक वारदात ने कानून-व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। नई कमान के सामने अब न केवल अपराध पर काबू पाने की चुनौती है, बल्कि सिस्टम में भरोसा बहाल करने की कसौटी भी।

ब्यूरो रिपोर्ट