पटना।
राजधानी पटना के वीवीआईपी इलाके पोलो रोड पर गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने मंत्री अशोक चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवासों के पास ही एक युवक पर फायरिंग कर दी। पीड़ित युवक राहुल से बदमाशों ने 400 रुपये लूट लिए और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। यह इलाका राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य शीर्ष नेताओं के निवासों से घिरा है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम होते हैं। दिनदहाड़े घटी इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

एसडीपीओ 01 सचिवालय डॉ अनु कुमारी

घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। मामले पर सचिवालय अनुमंडल की पुलिस पदाधिकारी डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि, “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।” फिलहाल आरोपियों की तलाश के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।


https://x.com/yadavtejashwi/status/1935601618499649807?t=jFOsTfc5yllenuZEYyyaoA&s=19

घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखा बयान जारी किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई गई है। एनडीए राज में सत्ता संरक्षित अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में भी खुलेआम घूम रहे हैं। गोदी मीडिया इसे जंगलराज कहने से बचेगी क्योंकि कल प्रधानमंत्री का दौरा है।”  खास बात यह है कि पटना के नए एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने आज ही कार्यभार संभाला है और पहले ही दिन राजधानी में इतनी बड़ी वारदात हो गई। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, बिहार लगातार हिंसक अपराधों में शीर्ष राज्यों में बना हुआ है।

ब्यूरो रिपोर्ट