बिहटा।

सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर गुरुवार, 19 जून 2025 को 11 केवी वीसीएल और थाना फीडर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन किया जाएगा। इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ सकता है। बिजली विभाग ने इस अस्थायी कटौती को आवश्यक तकनीकी प्रक्रिया बताते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है। विभाग का कहना है कि इस कार्य के बाद भविष्य में बिजली आपूर्ति अधिक सुचारु और सुदृढ़ हो सकेगी।

शटडाउन से प्रभावित क्षेत्रों में बिहटा चौराहा, आरा रोड, गुलटेरा बाजार, मनेर रोड, माचा स्वामी मंदिर के पास, खेदलपुरा, मुख्य बाजार बिहटा तथा डोमिनिया पुल के आसपास के इलाके शामिल हैं। बिजली विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे कटौती से पूर्व पीने और उपयोग के लिए पर्याप्त पानी संग्रहित कर लें। साथ ही, बिजली से चलने वाले आवश्यक कार्यों को शटडाउन से पहले निपटा लें ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आपात स्थिति में उपभोक्ता स्थानीय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट