दुल्हिनबाजार।
पटना जिले के दुल्हिनबाजार प्रखंड में मंगलवार को जीविका  दीदियों का आक्रोश फूट पड़ा। BPM रंजीता कुमारी के कथित मनमाने रवैये और लगातार मिल रही धमकियों से परेशान महिलाओं ने राजीपुर गांव से काब, हरेरामपुर, सदावह, बड़ीचक होते हुए प्रखंड कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर “BPM मुर्दाबाद” जैसे नारे लिखे थे। महिलाओं का आरोप है कि रंजीता कुमारी न केवल सभी को टॉर्चर करती हैं, बल्कि बार-बार यह धमकी देती हैं कि “ऊपर से नीचे तक सब हमारे आदमी हैं, किसी पदाधिकारी से जाकर शिकायत करोगे तो कोई कुछ नहीं कर पाएगा।”

जीविका दीदियों का कहना है कि BPM रंजीता कुमारी विरोध करने पर आनन्द CLF में काम कर रही दीदियों को सस्पेंड करने की धमकी देती हैं और झूठे चोरी के केस में फंसाने की बात कहती हैं। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि BPM कभी भी क्षेत्र में नहीं निकलतीं और सिर्फ चेंबर में बैठकर तानाशाही रवैया अपनाती हैं। इससे ग्राउंड लेवल पर काम कर रहीं महिलाएं बेहद तनाव में हैं। प्रदर्शन में शामिल पूजा देवी, रंजू देवी, ललिता देवी, कंचन देवी, निर्मला देवी, इंदु कुमारी और अनिता देवी समेत दर्जनों जीविका दीदियों ने BPM पर आरोप लगाया कि जब से वह आई हैं, आनन्द CLF को बर्बाद कर के रख दिया है।

महिलाओं ने दुल्हिनबाजार प्रखंड कार्यालय पहुंचकर BPM रंजीता कुमारी के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी और जिला स्तर पर निष्पक्ष जांच की मांग की। दीदियों का कहना है कि वे पिछले 10 वर्षों से जीविका के तहत सेवा दे रही हैं और इस दौरान उन्होंने अपने कार्य से न केवल आत्मनिर्भरता पाई, बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलाई। लेकिन BPM के रवैये से आज वे हतोत्साहित और डरी हुई हैं। उनका वेतन भी रोक दिया गया है और कोई अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहा। इस संबंध में जब दुल्हिनबाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार दीक्षित से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं है।

दुल्हिनबाजार रिपोर्ट पिंटू कुमार