
पटना।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पूर्ण शराबबंदी नीति का असर अब धरातल पर स्पष्ट दिखने लगा है। महिलाओं में जागरूकता और आत्मविश्वास का ऐसा ही एक उदाहरण पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां दौलतपुर गांव की रहने वाली इंदु देवी ने शराबी पति की मारपीट और उत्पीड़न से तंग आकर सीधे थाने में लिखित शिकायत दी।
महिला की शिकायत पर तत्परता दिखाते हुए गौरीचक पुलिस ने आरोपी पति निहाल केवट, पिता धुरी केवट को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पीड़िता ने पति के शराब पीकर रोजाना गाली-गलौज और मारपीट करने की शिकायत की थी।
पुलिस के अनुसार, महिला जब शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंची, तो आरोपी पति भी धमकी देने के इरादे से थाने पहुंच गया। मौके की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गौरीचक बाजार से खदेड़कर पकड़ लिया।
इंदु देवी का कहना है कि वह लंबे समय से शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी। शराब के नशे में उसका पति ना सिर्फ उसे गालियां देता था, बल्कि बीच-बचाव करने वालों से भी झगड़ा करता था। समाज और परिवार में बार-बार अपमानित होने के बाद उसने अब पुलिस का सहारा लिया।
इस घटना के बाद दौलतपुर गांव में चर्चा का विषय बन गई है कि महिलाएं अब अपने हक और सुरक्षा के लिए खुलकर आवाज उठा रही हैं। गांव की कई महिलाओं ने इंदु देवी के साहस की सराहना करते हुए कहा कि अगर हर महिला ऐसा कदम उठाए तो शराबियों की आदत खुद-ब-खुद छूट जाएगी।
मुख्यमंत्री की शराबबंदी नीति को अब समाज की महिलाएं अपने साहसिक कदमों से नई दिशा दे रही हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव