
आरा (भोजपुर)।
भोजपुर की बेटी डॉ. स्मिता सिंह ने शिक्षा और नेतृत्व के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देते हुए जिले का नाम पूरे देश में रौशन किया है। त्रिपुरा में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय शिक्षा कॉन्फ्रेंस-2025 के भव्य मंच पर उन्हें तीन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया।
डॉ. सिंह, जो PSACWA भोजपुर की अध्यक्षा और एस.एन. मेमोरियल एवं एस.एन. मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल की संचालिका हैं, को “एक्सलेंस इन द फील्ड ऑफ एजुकेशन अवॉर्ड-2025,” “बेस्ट प्रेसिडेंट इन इंडिया अवॉर्ड” और “बेस्ट ड्रेस अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया।
यह ऐतिहासिक समारोह त्रिपुरा के राज्यपाल एन. इंद्रसेना रेड्डी, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव, पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर और भारत सरकार के कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इन सभी गणमान्य अतिथियों ने डॉ. सिंह की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया।
डॉ. सिंह ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए PSACWA के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमाइल अहमद को “गार्जियन स्वरूप” बताते हुए भावुक शब्दों में आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, “आपका मार्गदर्शन हमारे लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।”
इस आयोजन में भोजपुर की 11 सदस्यीय PSACWA प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ सदस्यों को भी “एक्सीलेंस इन लीडरशिप अवॉर्ड्स” से सम्मानित किया गया। इनमें खान एम.डी. रब्नवाज़ जाकी, रविकांत, सुजीत सिंह, अंकुर आनंद, सानवी आर्या, सुगम आर्या, वासी अख्तर, उमा शंकर सिंह, संजय कुमार, अफरोज सानु और अमरेश कुमार जैसे समर्पित सदस्य शामिल हैं।
यह सम्मान भोजपुर के लिए सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि नारी शक्ति, नेतृत्व और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के समन्वय की राष्ट्रीय पहचान है। डॉ. स्मिता सिंह की यह उपलब्धि आज हर भोजपुरवासी के लिए कोहिनूर से कम नहीं।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी