पथ निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश, पाटलीपुत्र बस टर्मिनल की व्यवस्था पर भी रहे सजग

पटना।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राजधानी पटना में निर्माणाधीन मीठापुर-महुली फोरलेन एलिवेटेड पथ के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मीठापुर फ्लाईओवर गोलंबर से लेकर परसा बाजार तक स्थल का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एलिवेटेड पथ के निर्माण से न्यू बाइपास और आसपास के क्षेत्रों में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी तथा आमजन को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परियोजना की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और तय समयसीमा के भीतर कार्य हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह पथ भविष्य में पटना के यातायात का बड़ा समाधान साबित होगा और इसे प्राथमिकता के साथ समयबद्ध रूप में पूर्ण किया जाए।

मीठापुर निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने जीरोमाइल-मसौढ़ी (एसएच-1) पथ के निर्माण स्थल का दौरा किया। वहां कार्य की धीमी रफ्तार पर गहरी नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और जवाबदेही तय करते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मार्ग से जुड़ी जनता को लंबे समय से असुविधा हो रही है, जिसे अब और नहीं टाला जा सकता।

मुख्यमंत्री ने पाटलीपुत्र बस टर्मिनल का भी जायजा लिया और अधिकारियों को यात्रियों की सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बुडको और पथ विकास निगम के एमडी, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी अवकाश कुमार सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट