पटना।
राजधानी पटना के पटना-गया मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 52 वर्षीय ट्रैक्टर चालक अशोक पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा गौरीचक पुल पर हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ सीधे पूनपुन नदी के गहरे गड्ढे में जा गिरा। ऊंचाई से गिरने के कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और सूचना पर पहुंची गौरीचक थाना पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू शुरू कराया।

क्रेन की मदद से पहले शव और फिर नदी में समा चुका ट्रैक्टर बाहर निकाला गया। कुछ देर तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन ट्रैक्टर के पंजीयन नंबर से मालिक का पता लगने के बाद मृतक की पहचान पोठही गांव (पुनपुन) निवासी अशोक पासवान के रूप में हुई। जैसे ही यह खबर परिजनों तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया और रोते-बिलखते लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान सड़क पर यातायात भी बाधित रहा और माहौल गमगीन बन गया।

गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अशोक पासवान सुबह किसी काम से ट्रैक्टर लेकर निकले थे, लेकिन संभवतः तेज रफ्तार के कारण वाहन से नियंत्रण खो बैठे और हादसा हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रैक्टर पर और कोई सवार था या नहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव