
पटना।
पटना जिले के पचरुखिया थाना क्षेत्र से लापता हुईं चार नाबालिग लड़कियों को पटना पुलिस ने सैकड़ों किलोमीटर दूर चेन्नई से सकुशल बरामद कर लिया है। शनिवार को रहस्यमय तरीके से गायब हुई ये लड़कियाँ परसा के रामचंद्र नगर की रहने वाली थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम का गठन किया और आधुनिक तकनीकी माध्यमों से लड़कियों का पता लगाया।
लापता बच्चियों की पहचान काजल कुमारी (15), पंछी कुमारी (14), निशा कुमारी (15) और सरस्वती कुमारी (12) के रूप में हुई है। बताया गया कि काजल ने घर से कपड़े की सिलाई कराने जाने की बात कही थी, लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच में खुलासा हुआ कि चारों लड़कियाँ दानापुर स्टेशन से ट्रेन पकड़कर चेन्नई के पेरम्बूर स्टेशन पहुंचीं थीं।

पटना पुलिस की विशेष टीम ने चेन्नई पहुंचकर जीआरपी और आरपीएफ की मदद से चारों बच्चियों को सुरक्षित बरामद कर बाल कल्याण केंद्र में रखा। इसके बाद उन्हें सकुशल वापस पटना लाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का मानना है कि ये बच्चियाँ एक ऑटो चालक के बहकावे में आकर घर से निकली थीं।
पचरुखिया थाना अध्यक्ष शशि भूषण कुमार सिंह ने बताया कि लड़कियों में से एक के परिजन पहले चेन्नई में काम कर चुके थे, जिससे जुड़ी जानकारी के आधार पर पुलिस ने लड़कियों तक पहुंच बनाई। इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम की प्रशंसा की जा रही है और उन्हें पुरस्कृत करने की अनुशंसा भी भेजी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव