
नौबतपुर/पटना।
पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विसरपुरा गांव में रणजीत सिंह हत्याकांड के सात आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संजीत कुमार ने पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचकर आरोपियों – गंभीर सिंह, शांति देवी, सुरेश सिंह, मिथिलेश सिंह, धनंजय सिंह, धर्मवीर सिंह और सुधीर सिंह – के घरों पर इश्तेहार चस्पा किया। पुलिस ने नोटिस के माध्यम से उन्हें जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है, अन्यथा कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि यह मामला 4 मई का है, जब विसरपुरा गांव में रणजीत सिंह पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजनों ने पहले उन्हें नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उन्हें पटना एम्स रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस मामले में मृतक की पत्नी नीतू देवी ने नौबतपुर थाने में सात से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अब सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है और फरार रहने की स्थिति में आगे की कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।
ब्यूरो रिपोर्ट