
बलरामपुर/कटिहार।
कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड में बिहार सरकार द्वारा संचालित जीविका महिला संवाद कार्यक्रम को तीन महीनों की कड़ी मेहनत के बाद सफलता के साथ संपन्न किया गया। इस व्यापक कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड परियोजना प्रबंधक मिथुन कुमार ने किया। उनके साथ जीविका टीम के अन्य कर्मी – मंतोष, राजेश, चंदन और महेश ने कार्यक्रम को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। सहयोगी कैडरों में जीविका मित्र, मास्टर बुककीपर छवि दास, SEW आकाश प्रमाणिक, VRP राजदेव, BK राजीव रंजन, मनीष झा, विमला देवी, बेलीबाला, CF हेमा कुमारी, कविता कुमारी, प्रतीक्षा कुमारी, लक्ष्मी, बुली नूरबानो सहित कई अन्य कैडरों का भी सक्रिय योगदान रहा।

कार्यक्रम के तहत 13 पंचायतों में जीविका संवाद LED जागरूकता वाहन चलाया गया, जिसके माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इनमें कृषि, लघु एवं कुटीर उद्योग, सतत जीविकोपार्जन, कृषि प्रोड्यूसर कंपनी, मुर्गीपालन, बकरी पालन, जीविका दीदी की रसोई और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार से संबंधित योजनाएं प्रमुख थीं। LED वाहन के ज़रिए जीविका दीदियों को दृश्य माध्यम से योजनाओं की कार्यप्रणाली समझाई गई, जिससे उनका आत्मविश्वास और भागीदारी बढ़े।

इसके अतिरिक्त बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत कुल 110 ग्राम संगठनों में उन जीविका दीदियों का डाटा भी संकलित किया गया जो अभी तक किसी लाभ से वंचित थीं। इस पहल का उद्देश्य है कि भविष्य में उन्हें योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। इस पूरी प्रक्रिया में जीविका टीम की सतत मेहनत और सामुदायिक सहभागिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के समापन पर ‘जय जीविका, जय बिहार, जय नीतीश कुमार’ के नारों के साथ यह संदेश दिया गया कि महिलाएं अब आत्मनिर्भरता की ओर तेज़ी से बढ़ रही हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट
हमारे युट्यूब चैनल पर भी हर खबर देखने के लिए कृपया सब्सक्राइब करें