बिहटा/पटना।

मंगलवार तड़के तीन बजे बिहटा थाना क्षेत्र के जीजे कॉलेज रोड स्थित एक किराए के मकान में चोरी की एक बड़ी घटना घटी। पांच अज्ञात चोरों ने खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसकर करीब 25 लाख रुपये मूल्य के गहने, 50 हजार रुपये नकद और एक एंड्रॉइड मोबाइल चुरा लिया। यह घटना मनीष कुमार के मकान में हुई, जो राघोपुर दियारा रुस्तमपुर के निवासी हैं और फिलहाल डिजिटल राइस मिल के मार्केटिंग का काम करते हैं। चोरों ने मकान के पीछे सीढ़ी लगाकर खिड़की की ग्रिल काटी और अलमारी में रखे सारे कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया। चोरी गए सामानों में सोने के हार, चूड़ियां, अंगूठी, चांदी की पायल और कटोरे शामिल हैं। घटना पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

चोरी की सूचना मिलते ही बगल के किरायेदार ने तुरंत 112 पर कॉल किया, लेकिन पुलिस के समय पर पहुंचने में 45 मिनट की देरी हुई, और तब तक चोर फरार हो चुके थे। इस देरी ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया और घटनास्थल की जांच शुरू की। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

स्थानीय लोग इस देरी को लेकर गुस्से में हैं और पुलिस पर इलाके में लगातार हो रही चोरियों को रोकने में असफल रहने का आरोप लगा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि गश्त बढ़ाई जाए और घटना में शामिल चोरों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

बिहटा थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि पुलिस टीम सक्रिय रूप से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना था कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि इलाके में सुरक्षा का माहौल बना रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

Click Here ▶️