
भोजपुर/आरा।
आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से आयोजित नव संकल्प महासभा बिहार की राजनीति में एक निर्णायक मोड़ साबित हुआ। इस महासभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने स्पष्ट शब्दों में घोषणा की कि लोजपा (रामविलास) 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ मिलकर 243 सीटों पर मजबूती से लड़ेगी। चिराग पासवान ने अपने खास आत्मविश्वास भरे अंदाज़ में मंच से न केवल युवाओं के लिए अपने विजन को साझा किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि अब पार्टी नारे नहीं, नतीजे देने की राजनीति करेगी। उन्होंने भावुक होकर कहा कि जिन्हें मैंने अपना समझा, उन्होंने मुझे घर से बाहर किया, अब जनता ही मेरा परिवार है, और वही तय करेगी कि मैं कहां से चुनाव लड़ूं।

चिराग ने अपने ओजस्वी भाषण में कांग्रेस और विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बिहार की सामाजिक न्याय की राजनीति को जिन दलों ने कमजोर किया, उन्हें जनता अब माफ नहीं करेगी। उन्होंने कांग्रेस को याद दिलाया कि कर्पूरी ठाकुर जैसे जननायक की सरकार को गिराकर किसने सत्ता हथियाई, यह आज की पीढ़ी को जानना जरूरी है। उन्होंने पिछड़े, दलित और शोषित वर्गों को गोलियों से भूनने वाले नरसंहारों का भी उल्लेख करते हुए कांग्रेस और राजद की कथित भूमिका पर सवाल उठाया।
इस मौके पर मंच से लोजपा (रामविलास) के पटना जिला अध्यक्ष चंदन यादव ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि पार्टी को मज़बूत करने के लिए हर गांव, हर टोला में पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान बिहार के युवाओं के लिए आशा की किरण हैं और पार्टी को आज जिस समर्पण और जोश की ज़रूरत है, वह युवाओं से ही आएगी। चंदन यादव ने यह भी कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूती देनी है और “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के विजन को लेकर हर घर तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान आज के युग के सबसे सशक्त युवा नेता हैं, जो ना सिर्फ़ नीति की बात करते हैं, बल्कि जमीनी हकीकत को समझते हुए राजनीति करते हैं।

नव संकल्प महासभा में सात जिलों से आए हज़ारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि लोजपा (रामविलास) का जनाधार बिहार में तेजी से मजबूत हो रहा है। कार्यक्रम स्थल पर 300 फीट लंबे और 100 फीट चौड़े पंडाल में करीब 10 हजार कुर्सियां लगाई गई थीं, जो पूरी तरह भर गईं। स्टेज पर मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं – सांसद अरुण भारती, शांभवी चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी समेत तमाम प्रमुख चेहरों ने भी एक सुर में कहा कि चिराग पासवान ही बिहार के भविष्य हैं।

इस महासभा में नारे गूंज रहे थे – “चिराग नहीं चिंगारी है, बिहार का भविष्य हमारी जिम्मेदारी है”, और इसी के साथ यह कार्यक्रम केवल एक सभा नहीं, बल्कि आने वाले समय के लिए लोजपा (रामविलास) की रणनीतिक हुंकार बनकर सामने आया। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि अब वह न सिर्फ़ एनडीए की राजनीति में अपनी हिस्सेदारी तय करने को तैयार है, बल्कि बिहार की जनता को नेतृत्व देने का संकल्प भी ले चुकी है।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी