पटना।
पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र स्थित सेवती गांव रविवार को गोलियों की गूंज से दहल उठा, जब ज़मीन विवाद को लेकर बुलाई गई पंचायती के बीच अचानक बवाल मच गया। यह बैठक दरअसल एक पारिवारिक विरासत की ज़मीन पर हो रहे कथित कब्जे के समाधान के लिए हो रही थी, लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार पंचायती के दौरान बहस ने उग्र रूप ले लिया। तभी एक पक्ष की ओर से 10-12 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में सहरसा में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार, उनके बेटे सावन कुमार और भतीजे रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़, करीब 20 राउंड गोलियां चलीं। सावन को तीन गोलियां लगीं, जबकि रोहित के पेट में गोली लगी और दारोगा मनोज कुमार के पैर में गोली लगी है। सभी घायलों को आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। खास बात यह रही कि सावन की शादी महज दो दिन पहले ही हुई थी और वह नानी के गांव आया हुआ था। ज़मीनी विवाद को लेकर पहले भी क्षेत्र में तनाव रहा है, लेकिन इस बार हुई हिंसा ने गांव में भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी एसडीपीओ कन्हैया सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल भेजा और अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। अब यह मामला केवल पारिवारिक भूमि विवाद का नहीं रह गया है, बल्कि कानून-व्यवस्था की चुनौती बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते पंचायत के दौरान मौके पर होती, तो शायद इतनी बड़ी घटना को टाला जा सकता था।

ब्यूरो रिपोर्ट