बिहटा/पटना।

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने राजधानी में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से नौ थानों में थानेदारों का तबादला किया है। इस फेरबदल में पाटलिपुत्र, मोकामा, बिहटा, बुद्धा कॉलोनी, आलमगंज, एयरपोर्ट, खगौल, पंडारक और साइबर थाना शामिल हैं। बिहटा के थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय को पुलिस केंद्र भेजा गया है, जबकि उनकी जगह खगौल थाना के कांड पर्यवेक्षी शशि कुमार राणा को बिहटा की कमान सौंपी गई है।

राजकुमार पाण्डेय को डीएसपी पंकज मिश्रा सम्मानित करते हुए

राजकुमार पांडेय ने जून 2024 में बिहटा थाने का पदभार संभाला था। एक वर्ष की अल्पावधि में उन्होंने न केवल अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता हासिल की, बल्कि गंभीर मामलों के शीघ्र उद्भेदन और बालू माफियाओं पर कार्रवाई के लिए चर्चित रहे। उन्होंने सोन तटीय इलाके में छापेमारी अभियान चलाकर बालू और शराब माफियाओं पर लगाम कसने के साथ-साथ एलीवेटेड सड़क निर्माण से जुड़े ट्रैफिक जाम की समस्या को भी कुशलतापूर्वक नियंत्रित किया।

बताया जा रहा है कि स्थानांतरण के पीछे उनका स्वास्थ्य कारण रहा, जो हाल के दिनों में बिगड़ने लगा था। हालांकि वे कभी अपनी परेशानी सार्वजनिक नहीं करते थे और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाते रहे। उनकी विदाई पर स्थानीय समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों ने उन्हें बाबा बिटेश्वरनाथ की तस्वीर, शॉल और फूलमाला भेंट कर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर कुश कुमार, मनीष सिंह, राजीव रंजन सिंह, पत्रकार अभिमन्यु सिंह, मोनू मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग और थाना के अधिकारी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट