
नौबतपुर/पटना।
पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा चिरौरा पुल के पास हुआ, जब पटना की ओर से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक हादसे के बाद फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को नौबतपुर रेफरल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा गया। मृतकों की पहचान वैष्णव बिहार आशियाना, पटना निवासी श्रीनिवास सिंह के पुत्र अरविंद कुमार (30) और आशियाना नगर,रामनगरी सेक्टर-4 के रहने वाले रमन मोची के पुत्र गुड्डू कुमार (28) के रूप में की गई है। बता दें कि अरविंद कुमार पटना एम्स में कार्यरत थे वह दोनों शनिवार रात नौबतपुर के शहर रामपुर एक शादी समारोह से शरीक होकर रात ड्यूटी के लिए वापस लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हो गया।
इस घटना को लेकर इलाके में ग़म और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों युवक मोटरसाइकिल से पटना लौट रहे थे तभी चिरौरा पुल के पास सामने से आ रहे वाहन ने उन्हें कुचल दिया। नौबतपुर थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि हादसे के बाद फरार वाहन की पहचान की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट