
पटना।
पटना पुलिस महकमे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी में कानून-व्यवस्था को और दुरुस्त करने के उद्देश्य से पटना के विभिन्न थानों में बड़े पैमाने पर थानेदारों का तबादला किया गया है। कुल 9 थानों के प्रभारी बदले गए हैं, जिनमें पाटलिपुत्र, मोकामा, बिहटा, बुद्धा कॉलोनी, आलमगंज, एयरपोर्ट, खगौल, पंडारक और साइबर थाना शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, हाल के दिनों में कुछ लापरवाह और फील्ड में प्रदर्शन में कमजोर पाए गए थानेदारों को उनके पद से हटा भी दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुद्धा कॉलोनी थाने के प्रभारी सदानंद साह को हटाकर पुलिस केंद्र भेज दिया गया है, जबकि दीघा कांड के पर्यवेक्षी पदाधिकारी विजय कुमार यादवेन्दु को इस थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। पुलिस केंद्र में तैनात राहुल कुमार ठाकुर को आलमगंज थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, खगौल थाने में अब तक पदस्थापित कुमार रौशन को पाटलिपुत्र थाने की कमान सौंपी गई है।
बिहटा थाने का दायित्व अब खगौल कांड के पर्यवेक्षी पदाधिकारी शशि कुमार राणा को दिया गया है। इस फेरबदल को प्रशासनिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है, खासकर उन इलाकों में जहां हाल के महीनों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी थीं। पुलिस विभाग इसे “सिस्टम में ताजगी” लाने की प्रक्रिया बता रहा है, ताकि लोगों का विश्वास पुलिस पर और मजबूत हो सके।
देखें पूरी लिस्ट

ब्यूरो रिपोर्ट