नौबतपुर/पटना।
नौबतपुर थाना क्षेत्र के सेलौहरी गांव के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका की पहचान 55 वर्षीय सविता देवी के रूप में हुई है, जो अपने भाई उमाशंकर सिंह के साथ पुनपुन कुतुबपुर से ससुराल विक्रम जा रही थीं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल उमाशंकर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि सविता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर नौबतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से घटना स्थल पर स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रैफिक नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है।

रिपोर्ट अवनीश कुमार