पटना।

ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को लेकर पटना जिला प्रशासन ने सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के नेतृत्व में 481 स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त निगरानी और सोशल मीडिया पर सक्रिय मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। दोनों वरीय अधिकारियों ने साफ कहा है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अफवाह बर्दाश्त नहीं की जाएगी, दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी।

इस वर्ष 7 जून को ईद-उल-जोहा पर्व मनाया जाएगा। पटना के गांधी मैदान में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करेंगे। डीएम के निर्देश पर गांधी मैदान में साफ-सफाई, जलापूर्ति, बैरिकेडिंग, प्रकाश, पार्किंग और चिकित्सा सुविधा सहित सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। नगर निगम की ओर से सक्शन मशीनें भी तैनात रहेंगी ताकि जलजमाव की स्थिति में त्वरित निकासी हो सके। पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा गेट नंबर 5 व 10 को वाहन प्रवेश के लिए निर्धारित किया गया है, जबकि अन्य गेटों से पैदल नमाज़ी प्रवेश करेंगे।

संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पटना सदर अनुमंडल में 85, पटना सिटी में 155, दानापुर में 80, बाढ़ में 60, मसौढ़ी में 39 और पालीगंज में 62 स्थानों पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष व अनुमंडलीय नियंत्रण कक्षों में भी दो पालियों में सुरक्षित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। गांधी मैदान में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहेंगे और अस्थायी थाना भी कार्यरत रहेगा। आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा टीम और फायर ब्रिगेड की भी तैनाती की गई है।

शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पटना स्वीटी सहरावत, पूर्वी पटना के के. रामदास, पश्चिमी पटना के सरथ आर.एस. एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग वरीय प्रभार में रहेंगे। एसडीओ और एसडीपीओ 24 घंटे गश्ती पर रहेंगे और थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर IT एक्ट एवं अन्य धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीएम डॉ. त्यागराजन और एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि बकरीद भाईचारे और शांति का पर्व है। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन करें ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष या हेल्पलाइन नंबरों पर देने की अपील की गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट