पटना।

पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025 को स्वच्छ, कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आयुक्त ने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक, स्थानीय निरीक्षण अधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सजग, सतर्क और पूरी जिम्मेदारी से कार्य करेंगे। वे आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित ब्रीफिंग सत्र में संबोधित कर रहे थे, जहां संघ लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधियों द्वारा दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई।

यह परीक्षा आगामी रविवार, 08 जून को पटना के 12 उपकेंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी, जिसमें कुल 5,773 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा की सफलता के लिए प्रशासन ने पांच जोन निर्धारित किए हैं, जिनमें 12 स्थानीय निरीक्षण अधिकारी, 12 स्टैटिक दंडाधिकारी, 5 जोनल दंडाधिकारी, 6 सुरक्षित दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी स्थानीय निरीक्षण अधिकारी परीक्षा के एक दिन पूर्व 7 जून को केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय में जमा करेंगे।

आयुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आयोग की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करें। परीक्षा केंद्रों के बाहर कड़ी निगरानी और लगातार निरीक्षण किया जाएगा। सभी अधिकारियों को निर्धारित समय से ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहना होगा। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। उल्लंघन की स्थिति में कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा के दिन सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक (यातायात) को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। सभी थानाध्यक्षों को परीक्षा केंद्रों के आसपास नियमित गश्ती के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा, और परीक्षा समाप्त होने तक केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा के नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट आलोक कुमार होंगे, जो सभी पदाधिकारियों और केंद्राधीक्षकों से समन्वय स्थापित कर परीक्षा संचालन में सहयोग करेंगे। परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अपर जिला दंडाधिकारी और नगर पुलिस अधीक्षक क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेंगे और पूरी निगरानी सुनिश्चित करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट