
खगौल (पटना)।
बकरीद पर्व को लेकर खगौल नगर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। ईदगाह परिसर को पूरी तरह साफ-सुथरा कर रंग-रोगन से सजा दिया गया है। खरपतवार की सफाई के साथ ही परिसर में आने-जाने वाले रास्ते की मरम्मत भी पूरी कर ली गई है। नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार की पहल पर नमाजियों के लिए पानी टैंकर की व्यवस्था की गई है ताकि भीषण गर्मी से राहत मिल सके। खगौल ईदगाह कमिटी ने इस वर्ष बकरीद की नमाज 7 जून को सुबह 7:15 बजे अदा कराने का निर्णय लिया है
ईदगाह कमिटी के सचिव शोएब कुरैशी, संयुक्त सचिव इरफान सिद्दीकी, मो. शमशुद्दीन उर्फ पिंटू, मो. शाहनवाज उर्फ रिंकू, सज्जाद आलम उर्फ गुड्डू, मो. सुल्तान उर्फ विक्की समेत पूरी टीम लगातार व्यवस्थाओं में जुटी है। यह ईदगाह छोटी खगौल, बड़ी खगौल, शैदा नगर, जमालुद्दीन चक, रेलवे कॉलोनी और जगजीवन स्टेडियम क्षेत्र के हजारों नमाजियों के लिए प्रमुख स्थल है, जहां सामूहिक रूप से नमाज अदा की जाती है।
वहीं समाजसेवी चंदू प्रिंस और अजय कुमार यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि “बकरीद केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह प्रेम, सद्भाव और सामाजिक एकता का प्रतीक है। खगौल जैसे बहुसांस्कृतिक नगर में यह त्योहार हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनकर सामने आता है। हर वर्ष की तरह इस बार भी बकरीद पर नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं और शुभकामनाएं देते हैं। फिर कुर्बानी की परंपरा पूरी की जाती है, और शाम में इफ्तार पार्टी आयोजित की जाती है, जिसमें दोनों समुदाय के लोग मिलकर भाईचारे का संदेश देते हैं।”
उन्होंने कहा कि “हमारा उद्देश्य सिर्फ पर्व मनाना नहीं, बल्कि इस अवसर को आपसी समझ, सहयोग और इंसानियत को मजबूत करने के रूप में देखना है। हम खगौलवासियों से अपील करते हैं कि बकरीद को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं और यह दिखा दें कि खगौल गंगा-जमुनी तहजीब की असली पहचान है।”
इस मौके पर मुकेश कुमार मंडल (सफाई निरीक्षक), मोहम्मद बादल, मोहम्मद सद्दाब, मोहम्मद नसीम, असलम कुरैशी, मुन्ना यादव, मोहम्मद गोल्डन समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से व्यवस्था में लगे हैं। नगर की ईदगाह इस समय पूरी तरह तैयार है और अब नमाजियों के आगमन की प्रतीक्षा कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट