
बिहटा।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिहटा में प्रकृति से प्रेम का अनूठा संदेश दिया गया। प्रधानमंत्री के आह्वान पर चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत हीरो साइकिल और एफडीडीआई संस्थान के संयुक्त प्रयासों से दो स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
हीरो साइकिल के सौजन्य से आयोजित इस अभियान में बिहटा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। छोटे-छोटे हाथों ने जब पेड़ लगाए तो वहां मौजूद लोगों की निगाहों में पर्यावरण के प्रति उम्मीद की हरियाली झलकने लगी। इस दौरान छात्रों ने आमजन से अपील की कि वे भी अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाएं और पर्यावरण रक्षा का संकल्प लें। हीरो साइकिल के कर्मचारियों ने भी पूरे उत्साह से इस अभियान में भाग लेकर पर्यावरणीय जिम्मेदारी का परिचय दिया।
बिहटा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “इस तरह की पहल बच्चों में प्रकृति के प्रति जुड़ाव और जिम्मेदारी का भाव पैदा करती है। जब बच्चे खुद पेड़ लगाते हैं, तो वह सिर्फ हरियाली नहीं, एक संस्कार बोते हैं।”
दूसरी ओर, एफडीडीआई संस्थान, बिहटा में भी पर्यावरण दिवस को विशेष रूप से मनाया गया। संस्थान के कार्यकारी निदेशक नीरज कुमार के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों और छात्रों ने अपनी-अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाया। यह आयोजन न केवल एक पर्यावरणीय पहल था, बल्कि भावनात्मक रूप से भी बेहद प्रभावशाली रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीरज कुमार ने कहा, “माँ जीवन की जननी होती है और पेड़ उस जीवन को पोषित करने वाला आधार। जब हम माँ के नाम पर पेड़ लगाते हैं, तो यह सिर्फ पर्यावरण संरक्षण नहीं, बल्कि मातृत्व की भावना का सम्मान भी है।” उन्होंने छात्रों को प्रकृति से जुड़ने और धरती को हरा-भरा रखने का संकल्प लेने का आग्रह किया।
“एक पेड़ माँ के नाम” एक प्रतीकात्मक लेकिन गहरे अर्थ वाला अभियान बनता जा रहा है, जो माताओं के प्रति सम्मान और पर्यावरण की रक्षा—दोनों को एक सूत्र में पिरोता है। यह अभियान न सिर्फ आज की जरूरत है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित और हरित भविष्य देने की दिशा में एक सार्थक कदम भी है।
ब्यूरो रिपोर्ट