कोढ़ा/कटिहार।

कोढ़ा थाना परिसर में मंगलवार को एसडीपीओ 2 धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, पुलिसकर्मी और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित हुए। डीएसपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के हर नागरिक की इसमें अहम भूमिका है।

डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है। सड़क पर सुरक्षा के नियमों का पालन न करना केवल चालक के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज के लिए खतरा बन सकता है।

डीएसपी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के पीछे ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना और यातायात नियमों की अनदेखी प्रमुख कारण हैं। यदि इन कारणों पर नियंत्रण पा लिया जाए, तो दुर्घटनाओं में बड़ी कमी लाई जा सकती है। उन्होंने त्योहारों, मेलों और विशेष अवसरों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी।

कार्यक्रम के अंत में डीएसपी ने खासकर युवाओं से अपील की कि वे स्टंट या तेज रफ्तार में वाहन चलाने से बचें। उन्होंने कहा कि तीमूहा, चौयालुम, बाला दी सहित सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर वाहन धीमे चलाएं और सतर्कता बरतें। यदि हम सभी मिलकर यातायात नियमों का पालन करें, तो एक सुरक्षित और जागरूक समाज का निर्माण संभव है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव