
पटना।
रामकृष्णानगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग संगीन मामलों में आरोपितों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। एक मामला दहेज हत्या का है, जबकि दूसरा हत्या के प्रयास से संबंधित है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है।
पहला मामला रामकृष्णानगर थाना कांड संख्या 458/25, दिनांक 03 जून 2025 का है, जिसमें बी०एन०एस० की धारा 80(2)/3(5) के तहत दर्ज दहेज हत्या के आरोप में पुलिस ने विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। विजय कुमार, वासुदेव चौधरी का पुत्र है और मूल रूप से सहरसा जिले के गांधीपथ, अशोक टॉकीज के पास का निवासी है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर दर्ज मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया।
दूसरा मामला कांड संख्या 207/25, दिनांक 14 मार्च 2025 का है, जिसमें बी०एन०एस० की धारा 126(2)/115(2)/109/333/3(5) के तहत हत्या के प्रयास के आरोप में अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह प्रकाश सहनी का पुत्र है और पटना जिले के जगनपुरा डबल ट्रांसफार्मर गली का रहने वाला है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव