पटना।
पटना में बकरीद (ईद-उल-जोहा) के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार ने समाहरणालय में आयोजित बैठक में विधि-व्यवस्था को लेकर तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। दोनों अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शांति, सुरक्षा और समन्वय इस त्योहार के दौरान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाए और असामाजिक तत्वों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी और मॉनिटरिंग सेल को सक्रिय रखा जाएगा। साथ ही सभी अनुमंडलों में शांति समिति की बैठकें समय पर कराने और सूचनात्मक नेटवर्क को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है।

गांधी मैदान में होने वाली मुख्य नमाज को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। 5 जून की संध्या से पर्व की समाप्ति तक आम लोगों का प्रवेश गांधी मैदान में वर्जित रहेगा। केवल नमाजियों और प्रशासनिक कार्यों से जुड़े लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी। वाहनों की पार्किंग और पैदल आने वालों के लिए अलग-अलग गेट निर्धारित कर दिए गए हैं, जिससे भीड़ प्रबंधन सुगमता से हो सके।

स्वास्थ्य, जलापूर्ति, साफ-सफाई और आपातकालीन सेवाओं को लेकर भी प्रशासन ने स्पष्ट रूपरेखा तैयार की है। एम्बुलेंस, डॉक्टर, फायर ब्रिगेड, CCTV कैमरा, हाईमास्ट लाइट, बैरिकेडिंग और अस्थायी थाना जैसे सभी इंतजाम समय पर पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम, पीएचईडी और अन्य तकनीकी एजेंसियों को अपनी ज़िम्मेदारियां स्पष्ट रूप से सौंप दी गई हैं।

बैठक के दौरान डीएम और एसएसपी ने कहा कि बकरीद सौहार्द्र और भाईचारे का पर्व है, और इसे शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सजग, सतर्क और प्रतिबद्ध रहकर पूरी तैयारी समय पर पूर्ण करें। किसी भी आपात सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष और डायल-112 को सक्रिय रखा गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट