
पालीगंज।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पालीगंज में आज नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं के लिए एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मकसद मिशन 95 को गति देना और समाज के हर वंचित वर्ग को टीकाकरण से जोड़ना था।
प्रशिक्षण का नेतृत्व पीसीआई इंडिया की जिला समन्वयक संस्कृति भारद्वाज ने किया। उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह बताया कि कैसे ट्रांजिट वॉक और सोशल मैपिंग जैसे प्रभावी तरीकों से गांवों में टीकाकरण से छूटे बच्चों की पहचान की जा सकती है। उन्होंने यह भी समझाया कि इन बच्चों को गांव के ही प्रभावशाली लोगों की मदद से प्रेरित कर टीकाकरण के लिए लाया जा सकता है।
इस अवसर पर यूनिसेफ की एसएमसी रश्मि वर्मा और वीसीसीएस आशुतोष कुमार ने ग्राम स्तरीय कम्युनिकेशन प्लान की बारीकियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से पहले गांव में “माता बैठक” जैसे संवाद आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
प्रशिक्षण में प्रखंड के 10 चिन्हित गांवों की एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. सादिक राजा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रजीत कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक श्याम कृष्ण मंडल, सीसीआई के प्रखंड समन्वयक आलोक गुंजन एवं डेटा ऑपरेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य विभाग की यह पहल न सिर्फ टीकाकरण अभियान को मजबूती देगी, बल्कि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी एक नई दिशा देगी।
पालीगंज रिपोर्ट अशोक कुमार