
पटना।
बिहार में वैश्य-व्यापारी समुदाय के खिलाफ हो रही लगातार हत्याओं और अपराधों को लेकर भारतीय लोकहित पार्टी (बीएलपी) की प्रदेश कार्यसमिति ने गहरी चिंता जाहिर की है। मंगलवार को पटना में संपन्न हुई बैठक में पार्टी ने राज्य सरकार से व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की और कहा कि अब वैश्य समाज को अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर आवाज उठानी होगी।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव श्री प्रेम ने की। उन्होंने कहा कि व्यापारी समुदाय के प्रति सरकार की उदासीनता बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाएं और अधिक से अधिक वैश्य-व्यापारियों को आगामी प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
बीएलपी ने घोषणा की कि आगामी 29 जून 2025 को पटना के रविंद्र भवन में एक “वैश्य-व्यापारी कारोबारी प्रतिनिधि सम्मेलन” का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य वैश्य समुदाय को एकजुट करना, उनके मुद्दों को प्रमुखता से उठाना और सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाना है।
पार्टी ने साफ कहा है कि जब तक व्यापारी वर्ग को न्याय नहीं मिलता, संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में सम्मेलन की तैयारी तेज करने, प्रचार-प्रसार बढ़ाने और जिलेवार बैठकों के आयोजन का निर्णय लिया गया।
बीएलपी का यह कदम राज्य में बढ़ते अपराधों के खिलाफ वैश्य समुदाय की आवाज को बल देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव