
फुलवारी शरीफ।
पटना के फुलवारी विधानसभा क्षेत्र में नगर परिषद के विस्तार को लेकर पूर्व मंत्री श्याम रजक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हृदय से धन्यवाद किया है। उन्होंने इसे जनता के विश्वास और उनके सतत प्रयासों की जीत बताया। श्री रजक ने कहा कि नगर परिषद के क्षेत्रफल और जनसंख्या में हुए विस्तार से फुलवारी शरीफ के विकास की नई राहें खुलेंगी, जिससे यहां के लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं और प्रशासनिक सेवाएं प्राप्त होंगी।
श्याम रजक ने कहा कि यह निर्णय क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में नीतीश सरकार का एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के विस्तार के लिए उन्होंने लगातार जनसमस्याओं को सरकार तक पहुंचाया और लोगों की जरूरतों को प्राथमिकता दी। अब इस निर्णय से नागरिकों की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान संभव होगा और फुलवारी शरीफ में तेज़ी से विकास की उम्मीद जगी है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव