बिक्रम/पटना।
पटना जिले के बिक्रम अंचल कार्यालय में मंगलवार को पटना निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को ₹20 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। निगरानी टीम आरोपी कर्मचारी को अपने साथ पटना ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

मामला बिक्रम प्रखंड के अराप गांव निवासी रविशंकर कुमार की 9 कट्ठा जमीन से जुड़ा है। जमीन को लेकर पिछले सात महीनों से विवाद चल रहा था। पीड़ित ने पहले पालीगंज के डीसीएलआर को आवेदन दिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से आदेश रविशंकर कुमार के पक्ष में आया और रिपोर्ट तैयार कर जमीन की स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिक्रम अंचलाधिकारी स्वयं प्रभा ने राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को मामले की जांच और रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा सौंपा। लेकिन आरोप है कि सोनू कुमार ने रिपोर्ट देने के बदले ₹20 हजार की रिश्वत की मांग की और पीड़ित को तीन महीने तक कार्यालय का चक्कर लगवाता रहा। परेशान होकर रविशंकर कुमार ने निगरानी विभाग को शिकायत दी।

शिकायत के आधार पर निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और मंगलवार को कार्रवाई करते हुए सोनू कुमार को घूस की रकम लेते ही धर दबोचा। मामले की पुष्टि करते हुए निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक अभिजीत कौर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद टीम गठित की गई थी और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। फिलहाल गिरफ्तार कर्मचारी से गहन पूछताछ की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार