पटना।
पटना ज़िले के अथमलगोला और बाढ़ प्रखंडों में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करोड़ों की लागत से तैयार विभिन्न सरकारी भवनों का उद्घाटन कर विकास योजनाओं की झलक दिखाई। अथमलगोला में 20.13 करोड़ की लागत से बने प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय परिसर का मुख्यमंत्री ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने भवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और अधिकारियों को आमजन की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी दौरान जीविका भवन की चाबियां जीविका दीदियों को सौंपते हुए उन्होंने कहा, “आपलोग बेहतरीन काम कर रही हैं, सरकार आपकी हर सुविधा का ख्याल रखेगी।”

मुख्यमंत्री ने इसके बाद 45.90 करोड़ की लागत से बने अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय का उद्घाटन किया। इस आधुनिक भवन में दो छात्रावास (प्रत्येक 260 बेड), शिक्षक एवं कर्मियों के लिए आवास और एक प्रशासनिक खंड शामिल है। मुख्यमंत्री ने स्कूल भवन का निरीक्षण कर छात्रावास की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और खेल मैदान निर्माण के निर्देश दिए ताकि छात्राएं शिक्षा के साथ खेल-कूद में भी आगे बढ़ें। इस दौरान उन्होंने कहा, “इस तरह के शिक्षण संस्थान बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं।”

बाढ़ में मुख्यमंत्री ने 72.79 करोड़ की लागत से बने राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान का उद्घाटन किया। चार मंजिला प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन के साथ छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास और 150 किलोवाट के सोलर पैनल जैसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस संस्थान का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने छात्रों से संवाद भी किया और उन्हें मेहनत से पढ़ाई करने को प्रेरित किया। उन्होंने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने 24.70 करोड़ रुपये की लागत से बने 100 बेड के अनुमंडलीय अस्पताल भवन का उद्घाटन किया। आधुनिक मेडिकल गैस लाइन, फायर सेफ्टी सिस्टम, लिफ्ट और एसी जैसी सुविधाओं से युक्त इस चार मंजिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि “मरीजों को किसी भी हाल में असुविधा नहीं होनी चाहिए।” मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर-ताजपुर निर्माणाधीन पुल का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, सुमित कुमार सिंह, जयंत राज, हरी सहनी, विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, नीलम देवी, विधान पार्षद नीरज कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि और वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट