पटना।
पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में बीते 31 मई की शाम एक महिला से सोने की चेन छीनने की घटना सामने आई। घटना करीब रात 8 बजे राजीव नगर रोड नंबर 17 पर घटी, जब निर्मला शर्मा पति स्व. अजीत कुमार शर्मा बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रही थीं। उसी दौरान एक अज्ञात अपराधी ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया। पीड़िता ने अगले दिन 1 जून को राजीव नगर थाना में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की फुर्ती से चौंके लोग, मात्र 4 घंटे में अपराधी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक विशेष टीम गठित की और तेजी से जांच शुरू की। कोतवाली एसडीपीओ नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और मानवीय सूचना तंत्र की मदद से महज चार घंटे में मामले का खुलासा कर दिया। इस दौरान अपराधी की पहचान गुलशन कुमार उर्फ छोटन (उम्र 22 वर्ष), पिता राज कुमार चौहान, निवासी राजीव नगर रोड नंबर 21, छोटी बगीचा के रूप में हुई।

आदतन अपराधी निकला आरोपी, कई मामलों में है संलिप्त
गुलशन कुमार को झपटी गई चेन और घटना के समय पहने गए कपड़ों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पर राजीव नगर थाना में पहले से ही छह मामले दर्ज हैं, जिनमें से पांच छिनतई से जुड़े हुए हैं। ऐसे आदतन अपराधी को कुछ ही घंटों में पकड़ लेना पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

ब्यूरो रिपोर्ट