नेऊरा डाकघर के स्थानांतरण से नाराज़ ग्रामीण, विधायक और मुखिया ने जताई आपत्ति!

बिहटा/पटना।
पटना जिले के बिहटा प्रखंड अंतर्गत नेऊरा में दशकों से संचालित डाकघर को अचानक दानापुर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर थाना अंतर्गत सरारी पंचायत में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस कदम से नेऊरा और आसपास की पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग और पंचायत प्रतिनिधि इस निर्णय का तीव्र विरोध कर रहे हैं।

इस मुद्दे पर मनेर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल, बिहार सर्किल को पत्र लिखकर डाकघर के स्थानांतरण पर आपत्ति जताई है। उन्होंने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि नेऊरा में संचालित डाकघर न केवल पर्याप्त स्थान में है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी पूरी तरह उपयुक्त है। उन्होंने मांग की कि डाकघर को नेऊरा में ही पुनः संचालित रखने का निर्देश दिया जाए।

नेऊरा पंचायत की मुखिया प्रियंका देवी ने भी विभाग को पत्र लिखते हुए बताया कि यह डाकघर 1965 से नेऊरा मस्जिद के पास स्थित है और इससे करीब 80 हजार ग्रामीण लाभान्वित होते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि भवन मालिक से किराए को लेकर हुए विवाद के कारण डाकघर को दूसरे प्रखंड में स्थानांतरित किया जा रहा है, जो अनुचित है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों द्वारा वैकल्पिक भवन विभाग को उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें सभी आवश्यक सुविधाएँ मौजूद हैं।

स्थानीय समाजसेवी संतोष कुमार ने सोशल मीडिया मंच X (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से डाक विभाग को टैग कर ग्रामीणों की समस्याएं सामने रखीं। डाक विभाग की ओर से प्रतिक्रिया आई कि “भवन की जीर्ण-शीर्ण स्थिति और भवन स्वामी के अनुरोध पर डाकघर को स्थानांतरित किया गया है,” साथ ही यह आश्वासन भी दिया गया कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए नए प्रस्ताव पर विभागीय नियमों के अनुसार विचार किया जाएगा।

नेऊरा के ग्रामीणों की एक ही मांग है कि जिस डाकघर से वर्षों से पूरे क्षेत्र की सेवा होती आई है, उसे एक विवाद के कारण दूसरे क्षेत्र में स्थानांतरित करना न्यायोचित नहीं है। चूंकि यह स्थानांतरण पंचायत, थाना, प्रखंड और यहां तक कि विधानसभा क्षेत्र तक को बदल देता है, इसलिए यह न केवल प्रशासनिक जटिलताएं पैदा करता है, बल्कि आम जनता को भी सीधे तौर पर प्रभावित करता है। ग्रामीणों को अब सरकार और डाक विभाग से सकारात्मक निर्णय की उम्मीद है।

ब्यूरो रिपोर्ट