
दानापुर।
रूपसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक ई-रिक्शा से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पकड़े गए अपराधियों की पहचान हरिदासपुर निवासी मुकेश कुमार और हरनीचक निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है।
शातिराना अंदाज में करते थे वारदात, यात्रियों को बनाते थे निशाना–
दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरओबी के नीचे सघन वाहन जांच चल रही थी। इसी दौरान एक ई-रिक्शा पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे संदेह के आधार पर रोका गया। जब जांच की गई, तो उसमें बैठे दोनों व्यक्तियों के पास से हथियार बरामद हुए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये दोनों अपने ई-रिक्शा में सवारी बनाकर यात्रियों को सुनसान इलाकों में ले जाकर लूटपाट करते थे।
अपराध का इतिहास भी आया सामने, अब जेल की राह पर–
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार मुकेश और अजय में से एक पहले भी जेल की हवा खा चुका है और उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। फिलहाल दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। साथ ही, पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इनका संबंध किसी बड़े आपराधिक गिरोह से तो नहीं है।
ब्यूरो रिपोर्ट