पटना।

31 मई को पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनापुर धर्मा स्कूल के पीछे गबड़ा के पास अपराधियों के एक गिरोह द्वारा बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बनाई जा रही थी। गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मालसलामी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर छापेमारी की। वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पूर्वी के पुलिस अधीक्षक तथा पटना सिटी एसडीपीओ-2 के निर्देशानुसार की गई इस कार्रवाई में दो कुख्यात अपराधी—विकास कुमार और छोटु उर्फ चाइनीज को हथियार समेत गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, चार खोखा तथा एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास काफी गंभीर रहा है, जिसमें हत्या, लूट, अपहरण और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये दोनों जेल से छूटने के बाद फिर से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम में स०अ०नि० संजय कुमार, परि०पु०अ०नि० अमित कुमार सहित छह पुलिसकर्मी शामिल थे। अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य अपराधी मौके से फरार हो गए, जिनकी पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में मालसलामी थाना में कांड संख्या-263/2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट