
पटना।
पटना के पुनपुन स्थित चामुचक गांव में उस समय गर्व का माहौल बन गया जब बिहार पुलिस में चयनित एक ही गांव के तीन युवकों को सम्मानित किया गया.
आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन ने तीनों युवाओं को पुलिस वर्दी, अंगवस्त्र और फूल-मालाओं से सम्मानित किया.
इस अवसर पर गांव में जश्न का माहौल देखने को मिला और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता राज कुमार सह ने की, जो प्रगतिशील शिक्षा केंद्र चामुचक के व्यवस्थापक हैं. इस आयोजन के माध्यम से युवाओं के बीच देश सेवा और कड़ी मेहनत के प्रति प्रेरणा का संदेश गया.
कार्यक्रम का समापन तालियों की गूंज और जयकारों के साथ हुआ.
इस मौके पर प्रेमचंद्र कुमार, ग्रामीण वार्ड के सचिव विकास कुमार, अधिवक्ता जगदीश्वर प्रसाद सिंह, भेलवाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रेम कुमार पासवान उपस्थित रहे.
साथ ही ऑल इंडिया दुसाध परिवार पंजीकृत ट्रस्ट के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पन्ना लाल पासवान और विकास मित्र गौतम कुमार मांझी भी मौजूद रहे. चामुचक गांव के सैकड़ों ग्रामवासी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव