
मुखिया ने ली पल्ला झाड़, ग्रामीणों में गुस्सा
फुलवारी शरीफ/पटना।
राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड अंतर्गत चिलबिली पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत भवन को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। अभी भवन का कार्य पूरा भी नहीं हुआ है और उसकी दीवारों व कमरों में जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि भवन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और लाखों रुपये का गबन किया गया है। ग्रामीणों ने ठेकेदार, इंजीनियर और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जताई है और इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
लोगों का कहना है कि भवन कभी भी गिर सकता है, जिससे जान-माल की हानि का खतरा बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी फंड का सही तरीके से उपयोग नहीं हुआ और भवन अधूरा छोड़ दिया गया है।
जब इस मामले में स्थानीय मुखिया से सवाल किया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह कार्य मुखिया फंड से नहीं बल्कि विभागीय स्तर पर कराया जा रहा है। मुखिया पति शत्रुघ्न कुमार पासवान ने दावा किया कि उन्हें भी इस अनियमितता की जानकारी ग्रामीणों से ही मिली है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह भ्रष्टाचार का खुला उदाहरण है और सरकार को तत्काल संज्ञान लेकर इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। चिलबिली पंचायत भवन घोटाला सरकारी संसाधनों की बर्बादी और लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बन चुका है।
ग्रामीणों की मांग है — दोषियों की हो पहचान, हो कार्रवाई और मिले न्याय।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव