
पटना।
पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के जमुनापुर गांव में रविवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब बकाया मजदूरी मांगने गए ट्रैक्टर चालक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 37 वर्षीय छोटू महतो उर्फ छोटन महतो, पिता मल्लू महतो, निवासी जमुनापुर के रूप में हुई है। उसका शव दरधा नदी के किनारे मिला, जिसे देखने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों के अनुसार, छोटू महतो पड़ोसी गांव में मजदूरी के बकाया पैसे मांगने गया था, जहां कुछ लोगों ने उसे पैसे देने के बजाय जान से मार दिया और शव को फेंक दिया। मृतक की पत्नी बबिता देवी ने बताया कि आरोपी पहले भी मजदूरी के पूरे पैसे देने में आनाकानी करते थे और धमकी भी देते थे।
हत्या की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू की। थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मृतक के गले पर रस्सी से दबाने के निशान हैं और शरीर पर भी कई चोटों के निशान पाए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी।
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। वे वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने और हत्यारों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर पांच घंटे तक शव उठाने से इनकार करते रहे। देर शाम सदर डीएसपी सत्यकाम के घटनास्थल पर पहुंचने और आश्वासन देने के बाद ही ग्रामीण शांत हुए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और मृतक के परिजनों को नियमानुसार सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।
फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर जांच में जुटी है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मृतक की पत्नी और चार बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है, परिजन बार-बार यही सवाल कर रहे हैं कि अब उनके बच्चों की परवरिश कौन करेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव