
पटना।
पारस एचएमआरआई अस्पताल में रविवार को निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 545 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श का लाभ उठाया। शिविर में बीपी, ब्लड शुगर, स्पाइरोमेट्री, बीएमडी, आई स्कैनिंग, डेंटल स्क्रीनिंग सहित कई महत्वपूर्ण जांचें पूरी तरह नि:शुल्क कराई गईं। साथ ही रेडियोलॉजी और लैब जांचों पर 50 प्रतिशत तक की छूट भी दी गई।
शिविर में डॉ. मसीउल्लाह, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. जमशेद अनवर, डॉ. जावेद अनवर, डॉ. मोशर्रत शाहीन, डॉ. कुमार अभिषेक सहित 13 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं।
पारस एचएमआरआई के जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि जनसेवा और समाज से संबंध मजबूत करने के उद्देश्य से इस तरह के स्वास्थ्य शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव