मसौढ़ी।

ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) से संबद्ध अनुमंडल पत्रकार संघ मसौढ़ी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को नगर मुख्यालय स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में संघ के सचिव सूर्यकांत कुमार के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के मसौढ़ी अनुमंडल अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने की। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं, न्यूज़ कवरेज के दौरान आने वाली चुनौतियों और संगठन को मजबूत करने पर विशेष चर्चा हुई। अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, लेकिन उन्हें कई बार जमीनी स्तर पर उपेक्षा झेलनी पड़ती है। हमारा उद्देश्य पत्रकारों को संगठित कर उनकी आवाज़ को मजबूत करना है।”

इस बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और बताया कि फील्ड रिपोर्टिंग में उन्हें किन-किन प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। संगठन के प्रतिनिधियों ने इन मुद्दों को गंभीरता से लिया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। अनुमंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि पत्रकारों की एकता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और ऐसे संवाद नियमित होते रहने चाहिए जिससे संगठनात्मक शक्ति बनी रहे।

बैठक के दौरान संघ में दो नए सदस्यों — चंदन कुमार और राजकुमार तिवारी — का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर शशि कुमार निर्मल, डॉ. अरविंद कुमार चंद्रवंशी, भोला पांडेय, लवकुश पांडेय, मनोज कुमार सिंह, उदय कुमार, निरंजन पांडेय समेत कई वरिष्ठ व सक्रिय पत्रकार मौजूद रहे। बैठक का समापन संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाए रखने के संकल्प के साथ किया गया।

मसौढ़ी रिपोर्ट भोला कुमार पाण्डेय